महाराष्ट्र में पाकिस्तानी उत्पाद बेचा तो खैर नहीं

सीएम फडणवीस ने अपनाया कडा रुख

* ऑनलाइन पोर्टलों के नाम जारी किए सख्त निर्देश
* ‘मेड इन पाकिस्तान’ उत्पाद बेचने पर एक्शन लेगी सरकार
* अपराधिक मामला दर्ज कर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
मुंबईः/दि.22- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पाकिस्तान के बने उत्पाद बेचने वाली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान सीएम फडणवीस ने कहा कि पाकिस्तान का माल ऑनलाइन बेचने वाले सभी पोर्टल पर मामला दर्ज़ कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कल हमने दिखाया था कि कैसे अमेझन और मीशू जैसे प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान के उत्पाद धड़ल्ले से बेचे जा रहें है. दिल्ली, मेरठ, मालेगांव में पाकिस्तानी उत्पाद के डिलर हैं, जो ऑनलाइन ऑर्डर आने पर पूरे देश में माल सप्लाई करते हैं.
इससे पहले केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने पाकिस्तानी झंडे और उससे संबंधित सामान की बिक्री को लेकर अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, यूबाय इंडिया, ईटीसी, द फ्लैग कंपनी और द फ्लैग कॉरपोरेशन को नोटिस जारी किया है. जोशी ने कहा कि इस तरह की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को इस तरह की सभी सामग्री को तुरंत हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया जाता है. इसके बाद अमेजन इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा था कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस के रूप में काम करता है, जहां स्वतंत्र थर्ड-पार्टी विक्रेता अपने उत्पाद पेश करते हैं और बेचते हैं. इसमें कहा गया है, हम विक्रेताओं से ऐसे उत्पाद पेश करने की अपेक्षा करते हैं, जो लागू भारतीय कानूनों और अमेजन की नीतियों का अनुपालन करते हों.
वहीं अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पाकिस्तानी उत्पादों की राज्य में होनेवाली ऑनलाइन विक्री व होम डिलीवरी के खिलाफ सख्त रवैया दर्शाते हुए स्पष्ट किया है कि, राज्य में किसी भी पाकिस्तानी उत्पाद की ऑनलाइन विक्री व होम डिलीवरी नहीं होने दी जाएगी तथा ऐसा करनेवाले वितरकों व डीलरों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button