अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सभी की इच्छा पूर्ण होगी, ऐसा नहीं है

सीएम पद पर बोले अजीत दादा

पुणे./ दि. 17 – उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार ने यहां दगडू सेठ हलवाई गणपति के दर्शन किए. पूजन किया, आशीर्वाद लिया. पूजा पश्चात मीडिया से बातचीत में विधानसभा सीट शेयरिंग, मुख्यमंत्री पद और अन्य मुद्दों पर बात की. अजीत दादा ने कहा कि महायुति की सरकार लाना हमारा लक्ष्य है. इसके लिए सभी घटक दल प्रयत्नशील है. सीट शेयरिंग का अधिकांश काम हो गया है. कुछ स्थान रहे है. जिन पर खींचतान है. दोबारा बैठेंगे और बातचीत से समाधान खोज लेंगे.
महायुति में दादा की राकांपा को 80 सीटें मिलने की चर्चा के बारे में पवार ने कहा कि मित्रदलों सहित सभी सीट शेयरिंग हो जायेगी तब पत्रकार परिषद लेकर घोषणा करेंगे. मुख्यमंत्री पद के बारे में पूछने पर दादा ने कहा कि सभी दलों के अध्यक्ष को लगता है कि मुख्यमंत्री पद उन्हें मिलना चाहिए. इन सभी में मैं भी हूूं. मुख्यमंत्री बनने बहुमत चाहिए. सभी की सभी इच्छाए पूर्ण होती है, ऐसा नहीं है. उधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि महायुति में 70 प्रतिशत सीट शेयरिंग हो चुकी है. उन्होंने कहा कि विनिंग मेरिट के आधार पर सीट बंटवारा हो रहा है.

Related Articles

Back to top button