जरुरतमंदों को हक का घर मिलना यह उनका हक है ः विधायक भुयार
विधायक भुयार के हाथों 31 लाभार्थियों को पट्टे वितरित
मोर्शी/दि.29- प्रत्येक परिवार को हक का घर मिले, वह अतिक्रमित होने पर भी उसे घर बनाने का पूरा अधिकार है. इसके लिए महाविकास आघाड़ी द्वारा लिए गए नियोजन के अनुसार नागरिकों की अतिक्रमित जगह नियमानुकूल करने का निर्णय लिया गया है. ऐसा प्रतिपादन विधायक देवेन्द्र भुयार ने किया. इस समय 31 परिवारं को विधायक देवेन्द्र भुयार के हाथों पट्टे वितरित किए गए.
इस समय मोर्शी कै 31 नागरिकों की एफ क्लास जमीन पर का अतिक्रमण नियमानुकूल कर उन्हें पट्टे वितरित किए गए. इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र भुयार, उपविभागीय अधिकारी नितीन हिंगोले, तहसीलदार सागर ढवले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र जिचकार,डॉ.प्रदीप कुर्हाडे, मोहन मडघे,घनश्याम कलंबे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके,शहर अध्यक्ष अंकुश घारड, मयूर राऊत, पंकज राऊत आदि उपस्थित थे.
मोर्शी में विगत कुछ वर्षों से कुछ परिवार एफ क्लास जमीन पर रह रहे थे. लेकिन उनके पास हक का घर नहीं होने से विधायक देवेन्द्र भुयार के प्रयासों से हक की जगह 31 परिवारों को उपलब्ध कराई गई. जिस पर मोर्शी के नागरिकों ने विधायक भुयार का आभार माना.