अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बीजेपी के बडे नेता की क्लीप थी

खडसे का फिर दावा

मुंबई/दि.13- राकांपा शरद पवार गट के विधायक एकनाथ खडसे ने दावा किया कि भाजपा के एक बडे नेता की अश्लील क्लीप उनके पास थी. एपीबी माझा चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए खडसे ने कहा कि उनके मोबाइल फोन में यह क्लीप थी और उन्होंने उसे पार्टी के कई बडे नेताओं को दिखाया और कहा था कि देखीए लडकियों के साथ क्या-क्या कर रहा हैं. यह क्लीप डिलीट हो जाने की बात स्वीकार करते हुए जलगांव जिले के धुरंधर नेता ने यह भी कहा कि मुक्ताई मां की शपथ लेकर वे कहते हैं कि क्लीप थी. उन्होंने कहा कि जिस नेता की मैं बात कर रहा हूं उसे आप सभी जानते हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे मेरे पीछे ईडी लगाए तो मैं उनके पीछे सीडी लगाऊंगा. यह बात उन्होेंने यमक जोडने के लिए कही थी. खडसे की लोकसभा चुनाव से पहले घर वापसी अर्थात भाजपा में पूनः प्रवेश की चर्चा थी. किंतु अब तक उनका भाजपा में प्रवेश नहीं हुआ हैं. इस बारे में खडसे ने कहा कि पार्टी को निर्णय करना हैं. वे जहां है वहां मजे में हैं. खडसे की पुत्रवधू मोदी सरकार में मंत्री के रुप में कार्यरत हैं.

Back to top button