अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ऐसे में नहीं चलेगा, अब भाषण देने की इच्छा नहीं

राकांपा नेता जयंत पाटिल अपने ही कार्यकर्ताओं पर बिफरे

मुंबई/दि.19 – आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस समय सभी राजनीतिक दलों द्वारा जमकर बैठकों व सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के नेताओं द्वारा शिव स्वराज्य यात्रा के तहत समूचे राज्य में सभाएं ली जा रही है. ऐसी ही एक सभा में राकांपा नेताओं का भाषण शुुरु रहते समय एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हाथ में पकडे गये पोस्टर को लेकर स्टेज के सामने बैठे लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया. जिसे लेकर अपनी तीव्र नाराजगी जताते हुए राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने भाषण देने से ही इंकार कर दिया.
सपा में मचे हंगामें पर अपनी नाराजगी जताने के साथ ही जयंत पाटिल ने कहा कि, किसी एक व्यक्ति द्वारा पकडे गये पोस्टर को लेकर हुडदंग करने की कोई जरुरत नहीं है. इस तरह से राजनीति नहीं होती और अब उनकी भाषण देने की भी इच्छा नहीं है. अत: सभा को समाप्त करना ही ठीक रहेगा. जयंत पाटिल ने यह भी कहा कि, आप लोगों में अनुशासन और संयम खत्म हो गया है. बल्कि हुल्लडबाजी व दादागीरी का प्रमाण बढ गया है. ज्यादा बेहतर है कि, सभा को समाप्त ही कर दिया जाये.

Related Articles

Back to top button