आईटीआई के तीसरी फेरी के प्रवेश की अवधि बढी
तीन फेरी में अब तक 78420 विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश
मुंबई/दि.17- राज्य की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्रवेश की तीसरी फेरी में चयनित हुए विद्यार्थियों को प्रवेश निश्चित करने के लिए और दो दिन मिलने वाले हैं. आईटीआई की तीन फेरी में अब तक 78420 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है. अब तक तीसरी सूची में चयनित 40 हजार 255 में से 15 हजार 992 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है.
इसके पूर्व विद्यार्थियों को 15 व 16 तारीख को प्रवेश लेना था. लेकिन दो दिन अवकाश रहने से और दो दिन प्रवेश की अवधि बढाई गई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष विद्यार्थियों का आईटीआई की तरफ रुख अधिक बढता दिखाई दे रहा है. अभी चौथी और संस्था स्तर की प्रवेश फेरी शेष है. पहली फेरी में 45 हजार 42, दूसरी फेरी में 17 हजार 641 ऐसे 62 हजार 683 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था. जबकि तीसरी फेरी में अब तक 17 हजार 578 प्रवेश हुए हैं. कैम्प फेरी के 1 लाख 38 हजार 790 सीटों में से पहले चरण में 91 हजार 107 विद्यार्थियों को अलार्टमेंट मिला था. इसमें शासकीय आईटीआई के 75 हजार 10 अलार्टमेंट में से 35 हजार 37 विद्यार्थियों ने प्रवेश पूर्ण किया है. जबकि निजी आईटीआई के 16 हजार 97 में से 10 हजार 5 ऐसे कुल 45 हजार 42 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है. जबकि दूसरे चरण में 49 हजार 513 विद्यार्थियों ने अलार्ट किया था. इसमें से 17 हजार 641 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है.
* ऐसा है चित्र
कुल सीट : 153064
केंद्रीभूत प्रवेश सीट : 138790
तीन फेरी में प्रवेश की संख्या : 78420
* चौथी फेरी 20 अगस्त को
– 20 अगस्त को चौथी फेरी घोषित होने वाली है.
– इस फेरी में प्रवेश की अवधि 21 से 24 अगस्त रहनेवाली है. पश्चात संस्था स्तर पर प्रवेश होनेवाला है.