अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जगताप और नाइक आए अजीत पवार खेमे में

शरद पवार को बडा धक्का

मुंबई/ दि. 2- राकांपा शरद पवार पार्टी से निलंबित पूर्व विधायक राहुल जगताप और शिराला के पूर्व विधायक मानसिंह नाइक ने आज यहां अजीत पवार से उनके देवगिरी स्थित निवास पर जाकर भेंट की. जिससे शरद पवार खेमे में खलबली मचने का दावा किया जा रहा हैं. नाइक एवं जगताप अब अजीत खेमे में शामिल होने की चर्चा है.
अजीत पवार ने चुनाव परिणामो के पश्चात पर्दे के पीछे से हलचल शुरू रखी थी. उनका प्लॉन बी यशस्वी होने का दावा कर कहा जा रहा कि अजीत द्बारा शरद पवार गट के पराजित उम्मीदवारों को फोन किए गये थे. ऐसे में दो महत्वपूर्ण नेताओं ने अजीत पवार से भेंट की है. दोनों ही अब तक शरद पवार खेमे में सक्रिय थे. राहुल जगताप श्रीगोंदा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में पराजित हुए हैं. पवार गट ने उन्हें बगावत के कारण पार्टी से निलंबित किया था.

Back to top button