अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जरांगे ने सरकार को दिया फिर अल्टीमेटम

मराठा आरक्षण पर फैसले हेतु आज शाम तक समय

जालना/दि.13 – मराठा आरक्षण के संदर्भ में मनोज जरांग द्वारा राज्य सरकार को दी गई मुदत का आज अंतिम दिन हैं. जिसके चलते मनोज जरांगे ने जालना में पत्रवार्ता बुलाते हुए कहा कि, उनके द्वारा सरकार को दी गई मुदत आज खत्म हो रही है. ऐसे में वे आज शाम तक मराठा आरक्षण को लेकर सरकार के फैसले की प्रतिक्षा करेंगे. इसके बाद अगली रणनीति तय करने हेतु राज्यव्यापी दौरा करते हुए मराठा समाजबंधुओं से चर्चा करेंगे.
इस समय मनोज जरांगे पाटिल ने यह भी कहा कि, शिंदे समिति द्वारा अपना काम जारी रखा जाये तथा कुणबी प्रमाणपत्र देना भी शुरु रखा जाये. वहीं हम सगे संबंधी अध्यादेश पर अमल पर पूरा प्रयास कर रहे है. परंतु कुछ अधिकारी जानबुझकर प्रमाणपत्र देने में टालमटोल कर रहे है. जिसकी ओर राज्य सरकार द्वारा ध्यान दिये जाने की जरुरत है. इसके साथ ही मनोज जरांगे ने यह भी कहा कि, अगर मराठा आरक्षण की मांग पूरी नहीं होती है, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा सत्तापक्ष से जुडे सभी 288 उम्मीदवारों को हराने का काम करेंगे.

Related Articles

Back to top button