जालना /दि. 20- मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने समाज को अलग से आरक्षण देने के सरकार के फैसले की आलोचना की है. जरांगे ने कहा कि, यह आरक्षण कच्चे घर समान है. जिसमें नीचे मिट्टी और उपर स्लैब होता है. ऐसा मकान कब सिर पर गिर जाएगा, कहा नहीं जा सकता. उल्लेखनीय है कि, सरकार ने विशेष सत्र बुलाकर मराठा आरक्षण की घोषणा की है. आरक्षण के लिए मनोज जरांगे गत 10 दिनों से भूख हडताल कर रहे है. जब सरकार की घोषणा के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने उपरोक्त प्रतिक्रिया दी. जरांगे ने कुणबी प्रमाणपत्र देकर ओबीसी कोटे से आरक्षण देने की मांग की है. उसी प्रकार सगे संबंधियों को भी कुणबी प्रमाणपत्र देने की मांग पर जरांगे कायम है. आज अपना अनशन उन्होंने खत्म नहीं किया था.