जालना/दि.25 – मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे ने नये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, 25 जनवरी तक आरक्षण बाबत निर्णय कर लें. जरांगे ने यह भी कहा कि, वे मुस्लिम आरक्षण भी दिलवाएंगे. इसके लिए जो भी आंदोलन करना पडे करेंगे. जरांगे ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि, शीघ्र ही मस्साजोग के संतोष देशमुख एवं परभणी में सोमवंशी परिवार से भेंट करेंगे. यह दोनों ही मामले जरांगे दबने नहीं देंगे, इस प्रकार की भाषा खुद जरांगे ने कही.
जरांगे ने 25 जनवरी से फिर भूख हडताल करने की घोषणा कर रखी है. अंतरवली सराटी में उनका आंदोलन होगा. उन्होंने राज्यभर से मराठाओं को गांव में आने का आवाहन कर इस दौरान विवाह और अन्य प्रसंग आयोजित नहीं करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि, गांवों में भी लोगों को घर-घर जाकर आंदोलन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, मेरा गांव मेरी जवाबदारी की तर्ज पर काम होना चाहिए.