अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मराठवाडा मुक्ति संग्राम दिन से अनशन करेंगे जरांगे

पत्र-परिषद में की घोषणा

जालना/दि.10-मराठा आरक्षण नेता मनोज जरांगे पाटिल ने 16 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से बेमियादी अनशन करने की घोषणा आज सुबह अंतरवाली सराटी में ली पत्र-परिषद में की. मराठवाडा मुक्ति संग्राम दिन से मराठाओं को ओबीसी से स्वतंत्र आरक्षण मिलें, इस मांग को लेकर वे अंतरवाली सराटी में अनशन शुरु करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर जरांगे पाटिल की इस घोषणा के बाद राज्य का राजनीतिक माहौल फिर एकबार अलग मोड लेने की संभावना है. पत्र-परिषद में जरांगे पाटिल ने सरकार पर कडे शब्दों में टिप्पणी की.

Back to top button