जरांगे का आज रात से फिर अनशन
ऐन चुनावी मुहाने पर सरकार को पेंच में पकडने का प्रयास
जालना/दि.16 – मराठा आरक्षण की मांग हेतु मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल आज रात से एक बार फिर अनशन शुरु करने जा रहे है. ऐसे में मनोज जरांगे को समझाने बुझाने का प्रयास मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत सांसद संदीपान भुमरे ने मनोज जरांगे से मुलाकात की. लेकिन इसके बावजूद मनोज जरांगे अपनी भूमिका पर अडिग है. साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने आंदोलन को और भी अधिक तीव्र करने का निर्णय लिया है. इसके चलते सरकार पेंच में फंसी नजर आ रही है.
अपने द्वारा आज रात से एक बार फिर अनशन शुरु किये जाने की जानकारी देते हुए मनोज जरांगे ने कहा कि, वे इस मुद्दे को लेकर राजनीति नहीं करना चाहते. ऐसे में सरकार ने भी बिना राजनीति दावपेंच खेले. मराठा आरक्षण की मांग को पूरा करना चाहिए. साथ ही मनोज जरांगे ने यह भी कहा कि, यदि मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिलता है, तो उसके लिए पूरी तरह से डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस व उनके समर्थक भाजपा नेता जिम्मेदार होंगे.