अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

जरांगे की शूगर और बीपी कम

अनशन का चौथा दिन

सगे सोएरे कानून लागू करने की मांग
जालना/दि.11- सरकार व्दारा सगे सोयरे कानून लागू करने की मांग करते हुए अनशन कर रहे मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पाटील की तबीयत में आज चौथे दिन गिरावट आ गई. उनका चेकअप करने के बाद डॉ. जयश्री भूसारे ने बताया कि जरांगे का बीपी कम हो गया है. शूगर लेबल भी कम हो गया है. उन्होंने अनशन जारी रखा तो और तबीयत बिगड सकती है. इस बीच जरांगे पाटील ने उपचार लेने से मना कर दिया. मीडिया से बातचीत में जयश्री भूसारे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर्स ने जरांगे पाटील ने उपचार करवाने की सलाह दी है. पर वे सलाईन लेने से साफ मना कर रहे हैं.
कांग्रेस को सभी सीटें गिराने की धमकी
इस बीच जालना के सांसद अमर काले ने आज मनोज जरांगे से भेंट की. काले ने भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे को परास्त किया. मनोज जरांगे ने अमर काले से साफ कहा कि मराठा आरक्षण और मराठा जाती के बारे में कांग्रेस बिल्कूल न बोले. उनका संकेत कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की ओर था. जरांगे ने धमकी दी कि विजय वडेट्टीवार और कांग्रेस की सभी सीटें गिरा दूंगा. वडेट्टीवार ने मराठा समाज को ओबीसी कोटे से आरक्षण देने का खुल्लम खुल्ला विरोध किया है. मनोज जरांगे ओबीसी कोटे से ही मराठाओं को आरक्षण मांग रहे हैं.

Related Articles

Back to top button