अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

4 जून को जयंत पाटिल कांग्रेस में !

सूरज चव्हाण का दावा

मुंबई/ दि. 1- राकांपा अजीत पवार गट के नेता सूरज चव्हाण ने बडा दावा किया है. जिसके अनुसार जयंत पाटिल आगामी 4 जून को शरद पवार का साथ छोडकर कांग्रेस में एन्ट्री लेनेवाले हैं. चव्हाण ने दावा किया कि पाटिल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से भेंट के लिए समय मांगा है. जिससे राज्य की सियासत में खलबली मची है. उधर प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि चुनाव परिणामों के बाद अजीत पवार और शिंदे गट रहेंगे या नहीं, यह सवाल उठ रहा है. हाईकमान कहेगी उसे समर्थन करने की बात पटोले ने कही.
चुनाव के पहले भी जयंत पाटिल के राकांपा छोडे जाने की जोरदार चर्चा थी. भाजपा ने सोशल मीडिया के अधिकृत एकाउंट पर एक वीडियों भी जारी किया था. इस बीच भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने चव्हाण के दावे का समर्थन कर कहा कि शरद पवार की पार्टी का भविष्य मालूम रहने से पाटिल कांंग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उल्लेखनीय है कि कई धुरंधर नेताओं के साथ छोडने के बावजूद पाटिल ने शरद पवार का साथ नहीं छोडा था.

Related Articles

Back to top button