अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

रेमंड अधिकारी के बंगले से 29 लाख के जेवर चोरी

यवतमाल में मची खलबली, बडी सुरक्षा में सेंध

यवतमाल/दि. 24 – रेमंड कंपनी की हाऊसिंग कालोनी में बडे अधिकारी संजीव पांडे के बंगले की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अज्ञात तत्वो ने लगभग 29 लाख रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. तथापि घटना को लेकर नाना प्रकार की शंकाएं उपस्थित की जा रही. पांडे के शिकायत पर अवधूत वाडी थाने में केस दर्ज किया गया.
शिकायत के अनुसार, चोरी गए गहनों में 110 ग्राम सोने की 6 चूडियां, 120 ग्राम सोने का लक्ष्मी हार, 80 ग्राम का नेकलेस, 50 ग्राम सोने की चेन, 30 ग्राम की दूसरी चेन, 60 ग्राम का मंगलसूत्र, 60 ग्राम कडे, 20 ग्राम का डायमंड सेट, 75 ग्राम की तीन चेन तथा नगदी 61 हजार रुपए ऐसा 29 लाख 11 हजार का माल गायब हुआ है. रेमंड कालोनी में 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है. ऐसे में इतनी बडी चोरी के पीछे किसी परिचित का ही हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.

Back to top button