जीतेश शर्मा को पुन: मिल सकता अवसर
बांग्लादेश के विरुद्ध टी-20 सीरिज
नागपुर/दि. 26 – अमरावती के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर जीतेश शर्मा के चाहनेवालों हेतु अच्छा समाचार है. बीसीसीआई की चयन समिति इसी सप्ताह टी-20 सीरिज के लिए टीम की घोषणा करनेवाली है. उसमें विकेट कीपर और आक्रमक बल्लेबाज जीतेश शर्मा को इशान किशन से उपर चयन किया जा सकता है. बांग्लादेश के विरुद्ध टी-20 के तीन मुकाबलों की श्रृंखला 6 अक्तूबर से शुरु होने जा रही है. उसके लिए विकेट कीपर के रुप में जीतेश को स्थान मिल सकता है. हालांकि संजू सैमसन और रिशभ पंत टीम में लिए जा सकते हैं. पंत ने टेस्ट मुकाबलों पर ध्यान केंद्रीत किया है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टी-20 मैचेस हेतु जीतेश शर्मा का चयन होने की संभावना यहां क्रिकेट से जुडे लोगों ने व्यक्त की है. जीतेश ने आयरलैंड के खिलाफ आंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. आईपीएल में पंजाब किंग्ज की तरफ से धुरंधर बल्लेबाजी और शानदार विकेट कीपिंग के कारण जीतेश को भारतीय दल में मौका दिया गया था. टीम में दो विकेट कीपर रखने की प्रथा के कारण जीतेश के नाम पर गंभीरता से विचार होकर उसका चयन होने की संभावना जानकार सूत्रों ने व्यक्त की. उन्होंने बताया कि, इशान किशन घरेलू सीजन में व्यस्त है. ऐसे में जीतेश का टीम इंडिया में स्थान पक्का माना जा रहा है.