ज्योतिरादित्य सिंधिया को मातृशोक
राजमाता माधवीराजे का दिल्ली एम्स में निधन
नई दिल्ली/दि.15- मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवीराजे सिंधिया का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनका पार्थिव कल गुरुवार को ग्वालियर ले जाया जाएगा. जहां उनके पार्थिव शरीर पर अंतिम संस्कार किये जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक विगत तीन माह से राजमाता माधवीराजे पर निमोनिया का उपचार चल रहा था. तीसरे चरण के मतदान से पहले उनकी तबीयत बिगड जाने के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें वैंटिलेटर पर रखा गया था. 70 वर्षीय राजमाता माधवीराजे ने बुधवार की सुबह 9.30 बजे के आसपास अपनी अंतिम सांस ली. वर्ष 1966 में पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के साथ विवाहबद्ध हुई माधवीराजे नेपाल के राज घराने से वास्ता रखती थी और उनके दादा जुद्ध शमशेर बहाद्दुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे. विवाह से पहले राजमाता माधवीराजे का नाम राजलक्ष्मी था.