कैलाश नागरे के परिवार को ठाकरे गुट से मदद
दानवे के हाथों दी गई 5 लाख रुपए की निधि

बुलढाणा/दि.27 – विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष तथा ठाकरे गुट वाली शिवसेना के नेता अंबादास दानवे ने आज बुलढाणा के शिवनी आरमार गांव को भेंट देते हुए विगत दिनों आत्महत्या करनेवाले कैलाश नागरे नामक प्रगतिशील किसान के परिजनों से मुलाकात की. इस समय जिला शिवसेना की ओर से 5 लाख रुपए की एफडी निधि दानवे के हाथों नागरे परिजनों के सुपूर्द की गई.
बता दें कि, 14 गांवों में सिंचाई हेतु पानी के लिए संघर्ष करनेवाले प्रगतिशील किसान कैलाश नागरे ने 15 दिन पूर्व व्यथित होकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद नागरे परिवार की सहायता हेतु ठाकरे गुट वाली शिवसेना में पहल करते हुए जन चंदे के जरिए 5 लाख रुपए की निधि इकठ्ठा की. जिसे बैंक में नागरे परिवार के नाम पर जमा करते हुए उसे नागरे परिजनों के सुपूर्द किया गया. विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कैलाश नागरे की आत्महत्या को बलिदान बताते हुए कहा कि, वे जल्द ही इस विषय को लेकर मंत्रालय में बैठक आयोजित करवाएंगे तथा इस परिसर की सिंचाई व्यवस्था का समाधान खोजा जाएगा.