नांदेड/ दि. 27 – महान क्रिकेटर कपिल देव निखंज ने किसानों से आत्महत्या न करने की अपील की. यहां एक कार्यक्रम हेतु पधारे कपिल देव ने कहा कि किसान उनके हीरो हैं. वे स्वयं किसान परिवार से हैं. कृषक बडा परिश्रम करते हैं. सभी के लिए अन्न उगाते हैं. किसान आत्महत्या का समाचार भीतर तक दु:खी कर देता हैं. किसान से वे कहना चाहते हैं कि अपना विश्वास न डिगने दें. प्रत्येक के जीवन में धूपछांव आती हैं. हमारा संघर्ष दुनिया को बता देता है कि हम क्या हैं.
हरियाणा चुनाव के संदर्भ में पूछे गये सवालों को कपिल देव ने टाल दिया. भारत को पहली बार विश्व विजेता बनानेवाले कपिल ने कहा कि जब वे राजनीति पर बोलने लग जायेंगे तो किसान और समाज के लिए काम नहीं कर सकेंगे. एक प्रश्न के उत्तर में कपिल ने कहा कि सरकार अपनी ओर से किसानों के लिए काफी कुछ कर रही है. किसानों को नई तकनीक अपनाकर पैदावार बढाना चाहिए.