अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

कराडे आत्महत्या, पूर्व प्राचार्य पर केस

नागपुर/दि.15- अमरावती निवासी तथा नागपुर के जी.एस. कॉलेज के प्रा. गजानन कराडे की आत्महत्या प्रकरण में आखिरकार पुलिस ने पूर्व प्राचार्य एन.वाई. खंडाइत, सहयोगी शिक्षक बच्चू पांडे, भावना गट्टूवार, तौसिफ पठान के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इन लोगों पर प्रा. कराडे को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया गया है. कराडे के बहनोई नीलेश रोंघे ने बेलतरोडी थाने में शुक्रवार को शिकायत दी. कराडे ने गत रविवार को सोसाइट नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने चिट्ठी में पांच-छह प्राध्यापकों के नाम लिखे थे.

Back to top button