कर्नाटक सिंचाई विभाग की चूक, महाराष्ट्र में खेती का नुकसान
5500 हेक्टेयर में फसलें चौपट
लातूर/दि.3- लातूर और नांदेड़ जिले को पहले ही बारिश ने परेशान कर रखा हैं. जनजीवन अस्तव्यस्त होने के साथ काफी प्रमाण में घर और खेती किसानी का नुकसान हुआ हैं. ऐसे में कर्नाटक सिंचाई विभाग की बडी गलती से अनेक भागों में खेती बह गई. सिंचाई विभाग में अचानक बांध का पानी छोड दिया. जिससे जलकोट, औसा, औराद शहाजानी आदि गांवो में लगभग 5500 हेक्टेयर में फसलें बर्बाद हो गई. किसान सिर पर हाथ रखकर बैठ गए हैं.
मूंग, उडद, सोयाबीन
कोगली के बैरेज से दो दरवाजे अचानक खोले गए. जिससे मांजरा नदी के बैक वाटर में उफान आ गया और हजारो हेक्टेयर खेती पानी में चली गई. कर्नाटक की भूल उपरोक्त क्षेत्र के खेतों में लगाई गई मूंग, उडद, सोयाबीन की फसलें चौपट कर गई. किसानोें का काफी नुकसान हुआ हैं. समय पर कर्नाटक की ओर से बैरेज के दरवाजे नहीं खोले गए जिसके कारण भारी नुकसान होने का आरोप किया जा रहा हैं.