चुनाव पर नजर रखते हुए किसान हित में बडे फैसले
कपास और सोयाबीन उत्पादकों को 1600 करोड
* तेल आयात पर भी बढाया शुल्क
मुंबई./दि.19- लोकसभा चुनाव में तगडा झटका लगने के बाद केंद्र और महाराष्ट्र सरकार ने किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण निणर्यों की झडी लगा दी हैं. गत पखवाडे भर में इथेनॉल, खाद्य तेल, प्याज, चांवल, सोयाबीन, कपास आदि के बारे में बडे फैसले लिए गए हैं. चीनी मिल लॉबी को भी प्रभावित करने का शासन का प्रयत्न हैं. विधानसभा चुनाव से पहले किसान हित में निर्णय होने का दावा जानकार कर रहे हैं.
महत्वपूर्ण घोषणाएं
29 अगस्त को इथेनॉल निर्मिती पर लगाया प्रतिबंध हटाया गया. 13 सितंबर को चीनी मिल उद्योग में अल्कोहल निर्माण पर पाबंदी हटाई. जिससे रासायनिक उत्पादन और देशी और विदेशी मदिरा के मार्केट का मिल संचालकों को लाब हुआ. कपास और सोयाबीन उत्पादकों को 1600 करोड की आर्थिक सहायता देने के साथ आयातित तेलों का शुल्क बढा दिया गया हैं. सोयाबीन के रेट तुरंत 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ गए.