अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भूखंड प्रकरण में मुक्ति के लिए खडसे परिवार पहुंचा कोर्ट

मुंबई/दि.28-पुणे के भोसरी भूखंड प्रकरण में विधायक एकनाथ खडसे और उनके परिजनों ने दोषमुक्ति हेतु गुरुवार को न्यायालय में अर्जी दाखिल की. विशेष न्यायाधीश आर.एन.रोकडे के समक्ष खडसे के वकील स्वप्नील अंबुरे ने आवेदन दिया है.
भाजपा सरकार में मंत्री रहते एकनाथ खडसे ने 2016 में पद का दुरुपयोग कर भोसरी औद्योगिक परिसर में पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम जमीन खरीदी का आरोप किया गया था. 31.1 करोड की जमीन खडसे परिवार ने 3.75 करोड रुपए में खरीदने का आरोप ईडी ने लगाया था. प्रकरण की विशेष न्यायालय में सुनवाई चल रही है.

Back to top button