अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खडसे ने भाजपा में जाने की संभावना से किया इंकार

खुद को बताया शरद पवार वाली राकांपा के साथ

जलगांव /दि.13- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने गत रोज विधायक पद सहित कांग्रेस पार्टी के इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद अशोक चव्हाण के भाजपा में प्रवेश करने की चर्चा शुरु हो गई थी और आज सुबह अशोक चव्हाण ने भाजपा में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही भाजपा छोडकर राकांपा में आये पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के भी एक बार फिर भाजपा में आने की चर्चा शुरु हो गई है. लेकिन खुद एकनाथ खडसे ने ऐसी संभावनाओं को खारिज करते हुए बताया कि, वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार के साथ है और आगे भी शरद पवार के साथ बने रहेंगे. इसके साथ ही एकनाथ खडसे ने यह भी कहा कि, उन्हे बदनाम करने हेतु जानबुझकर उनके भाजपा में जाने की चर्चाओं को हवा दी जा रही है. ताकि उन्हें लेकर लोगोें में संभ्रम पैदा हो. परंतु वे राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ है और शरद पवार को छोडकर कहीं पर भी नहीं जा रहे.

Related Articles

Back to top button