खरीफ की पैदावार 31 लाख मैट्रीक टन बढेगी
कृषि विभाग के सांख्यिक वैभव तांबे द्वारा जानकारी
* प्राथमिक अनुमान 162 लाख मैट्रीन टन होगा उत्पादन
पुणे./दि.10 – प्रदेश में इस बार खरीफ सीजन का उत्पादन औसत से 31 लाख मैट्रीन टन बढने की संपूर्ण संभावना है. अनाज, मोटा अनाज, तिलहन का सामान्यत: उत्पादन 130 लाख 93 हजार मैट्रीन टन होता है. उससे अधिक अर्थात 162 लाख 6 हजार मैट्रीक टन उत्पादन होने का अनुमान कृषि विभाग के मुख्य सांख्यिक वैभव तांबे ने व्यक्त किया है.
* कपास, सोयाबीन, रागी सभी में बढोत्तरी
खरीफ सीजन में इस बार बारिश अच्छी है. बुआई के समय जमीन में गीलापन रहने से समय पर अंकुरण होने में मदद हुई है. अब तक कहीं कहीं औसत से अधिक बारिश होने से 102 प्रतिशत बुआई हो गई. उसी प्रकार फफूंद और कीट का प्रादूर्भाव कम होने से भी फसलों की प्रति हेक्टेयर पैदावार बढी है. चावल, ज्वार, कपास, सोयाबीन, रागी, बाजरा, सभी में औसत से अधिक पैदावार होने की संभावना तांबे ने व्यक्त की.
* 3 लाख हेक्टेयर बुआई अधिक
खरीफ सीजन में 142 लाख हेक्टेयर बुआई प्रदेश मेें होती है. इस बार 144.92 प्रतिशत क्षेत्र में बुआई की गई. औसत से 2 लाख 90 हजार हेक्टेयर बुआई अधिक हुई है. उसी प्रकार बारिश भी अच्छी होने से उत्पादन बेहतर होने की संभावना वैभव तांबे ने व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, बारिश का अच्छा साथ, अनुकूल जलवायु के कारण इस बार फसलें काफी कमाकर देगी. उन्होंने अंदाज बताया कि, अनाज में 110, मोटा अनाज मेें 100 और तिलहन में 147 प्रतिशत उत्पादन का अंदाजा है.
फसल औसत अंदाज उत्पादन
चावल 20.28 24.37
ज्वार 9.39 11.42
बाजरा 8.9 10.45
सोयाबीन 11.75 14.50
कपास 3.20 4.22
तील 2.01 2.48
सूरजमुखी 4.02 4.51
उडद 4.72 6.41
तुअर 9.71 9.83
मूंग 4.51 6.11
मूंगफल्ली 11 13.61
रागी 11.24 13.20
मक्का 25.94 26.55