अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खोडके ने पार्टी नेतृत्व के प्रति जताया आभार

विधान परिषद में प्रभावी काम करने का व्यक्त किया संकल्प

मुंबई /दि. 17- विधान परिषद हेतु खुद को अजित पवार गुट वाली राकांपा की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने आज अपना नामांकन पेश करने के उपरांत मीडिया कर्मियों के साथ बात की और खुद को दिए गए अवसर के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डेप्युटी सीएम अजित पवार, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व सांसद प्रफुल पटेल तथा प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया. साथ ही विधान परिषद के लिए लगभग निर्विरोध निर्वाचित हो चुके संजय खोडके ने यह भी कहा कि, वे विधान परिषद में अपनी पार्टी की ओर से अपने शहर व जिले सहित समूचे राज्य की बेहतरी के लिए प्रभावी रुप से काम करेंगे.
विधान मंडल परिसर में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत के दौरान संजय खोडके पूरी तरह से हमेशा की तरह सहज व विनम्र दिखाई दिए तथा उन्होंने खुद को मिले इस मौके को बरसों से पार्टी की बेहतरी हेतु किए जा रहे कामों की ‘पावती’ बताते हुए कहा कि, पार्टी ने उन्हें उनकी उम्मीद से कहीं अधिक वापिस लौटाया है. जिसके लिए वे पार्टी नेतृत्व के प्रति अनुग्रहित है.

Back to top button