अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

छात्र की समयसूचकता के चलते अपहरण का प्रयास असफल

अपहरण करने कार लेकर आए थे चार आरोपी

नागपुर/दि. 2 – विगत 30 अप्रैल की सुबह 7 बजे 17 वर्षीय विद्यार्थी कोचिंग क्लास जाने हेतु अपने घर के पास ही खडा रहकर अपने मित्र की प्रतीक्षा कर रहा था. उसी समय एक कार में सवार होकर आए चार लोगो ने उस विद्यार्थी को जबरन अपनी कार में बैठने हेतु कहा. इस समय विद्यार्थी ने अपने घर की बाल्कनी में खडी अपनी बहन की ओर देखते हुए अपने पिता को बाहर भेजने हेतु कहा. यह देखते ही कार में बैठे आरोपी वहां से अपने वाहन सहित भाग निकले. लेकिन तब तक उक्त विद्यार्थी ने अपने मोबाईल में कार का फोटो खिंच लिया था. पश्चात उसने अपने अभिभावको के साथ नंदनवन पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. पश्चात पुलिस ने फोटो में दिखाई दे रही एमएच 31-एफआर-9394 क्रमांक की कार को खोजना शुरु किया. साथ ही कार क्रमांक एवं सीसीटीवी फुटेज के जरिए प्रज्वल उद्धव सहारे (23, भेंडे लेआऊट) व नीरज गोपाल गुल्हाने (29, आस्था अपार्टमेंट, हजारीपहाड) नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश शुरु की.
इस संदर्भ में जांच व पुछताछ के दौरान पुलिस द्वारा पकडे गए दोनों आरोपियों ने पहले तो टालमटोलवाले जवाब दिए और बाद में कहा कि, शराब के नशे में रहने की वजह से यह घटना घटित हुई थी.

Related Articles

Back to top button