अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

रिमांड होम से बच्चे का अपहरण

वर्धा/दि.14- केलकर वाडी स्थित रिमांड होम से 11 वर्ष के बालक को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है. वर्धा शहर थाने में शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है. बच्चे को तलाश करने पुलिस दल यहां-वहां भेजे गए हैं. यह लड़का 9 सितंबर को लावारिस अवस्था में घूम रहा था. उसे अल्लीपुर थाने के उपनिरीक्षक नलवडे ने शासकीय बालगृह में दाखिल किया. पहले दिन वह हॉल में सोया. जागने के बाद बाथरुम में गया. काफी देर तक बाहर न आने पर उसे देखा गया तो वह नहीं मिला. बस अड्डे, रेल स्टेशन पर खोज की गई. फिर पुलिस को खबर की गई.

Back to top button