अन्य शहर
गौरखेडा में कृषि संजीवनी अभियान अंतर्गत किसान मार्गदर्शन सभा
नांदगांव खंडेश्वर/दि.6– तहसील के गौरखेडा में कृषि संजीवनी अभियान अंतर्गत किसान मार्गदर्शन सभा हाल ही में हुई. सभा में कृषि पर्यवेक्षक अनिल वानखडे ने उत्पादन बढ़ाने के अष्टसूत्री कार्यक्रम पर मार्गदर्शन किया. रासायनिक खाद की बचत के लिए जिवाणु संवर्धकों की बीज प्रक्रिया, विद्राव्य खाद का इस्तेमाल, पट्टापेर पद्धति, रोहयो अंतर्गत फलबाग, न्याडेप कंपोस्ट, महाडीबीटी आदि विविध विषयों पर कृषि सहायक साधना मंडवधरे ने मार्गदर्शन किया.
सभा में प्रमोद काकडे, अर्पित काकडे, सुनील काकडे, प्रवीण चौधरी, शरद ठाकरे,प्रताप कडू,आशिष कडू,निलकंठ चौधरी,लक्ष्मण चव्हाण, गजानन पाटील,जय काकडे,राज काकडे,श्रीकृष्ण कडू,जितेन्द्र चिंचोडकर सहित अन्य किसान उपस्थित थे.