अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोला में दो गुटों के बीच जमकर चले चाकू

8 घायल, एक की हालत गंभीर

* उधारी के पैसों को लेकर हुआ जबर्दस्त राडा
अकोला/दि.14 – बीती शाम उधारी के पैसों को लेकर दो गिरोह के बीच जबर्दस्त झगडा हुआ, जो देखते ही देखते इतना अधिक बढ गया कि, दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर चाकू जैसे धारदार हथियार से लैस होकर धावा बोला. जिसकी वजह से 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गये. जिसमें से एक की हालत काफी हद तक चिंताजनक बतायी गई है. चाकूबाजी की इस घटना के चलते घटनास्थल पर कुछ देर के लिए काफी तनाव बन गया था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के दल ने दोनों गुटों को हटाते हुए स्थिति पर काबू पाया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना कल शाम खदान परिसर में सरकारी गोदाम के पीछे जेतवन नगर में घटित हुई. जहां पर इससे पहले भी दोनों गुटों के बीच किसी न किसी मुद्दे को लेकर कई बार झगडे और मारपीट हो चुके है. वहीं कल रात के झगडे में मारपीट के साथ ही दोनों गुटों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ जमकर धारदार हथियारों का भी प्रयोग किया गया. जिसके चलते खदान पुलिस ने प्राणघातक हमले सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. साथ ही घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Back to top button