शाहू महाराज की अनदेखी से कोल्हापुर संतप्त
भाजपा के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन
* खुद शाहू राजे छत्रपति उतरे आंदोलन में
कोल्हापुर/दि.6 – राज्य की महायुति सरकार के शपथग्रहण समारोह को लेकर भाजपा की ओर से जारी विज्ञापनों में महापुरुषों के फोटों के साथ राजर्षी शाहू महाराज का छायाचित्र शामिल नहीं किये जाने को लेकर इस समय राज्य में अच्छा खासा हंगामा मचा हुआ है तथा कोल्हापुर में शाहू समर्थकों ने सडक पर उतरकर भाजपा के खिलाफ आंदोलन छेड दिया है. जिसमें सांसद शाहू राजे छत्रपति ने भी हिस्सा लिया और कहा कि, यह जानबुझकर किया गया षडयंत्र है तथा इसके परिणाम कोल्हापुर सहित पूरे राज्य में दिखाई देंगे. अत: राज्य सरकार ने इस गलती के लिए तत्काल माफी मांगनी चाहिए.
कोल्हापुर में आज राजर्षी छत्रपति शाहू महाराज समाधी स्मारक परिसर में इंडी गंठबंधन की ओर से आंदोलन करते हुए राज्य की महायुति सरकार का जमकर निषेध किया गया. इस समय सांसद शाहू राजे छत्रपति ने आरोप लगाया कि, राज्य सरकार द्वारा राजर्षी शाहू महाराज के विचारों को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले संभाजी राजे छत्रपति ने भी राज्य सरकार की इस चूक को बेहद गंभीर बताते हुए कहा था कि, सरकार ने त्वरित अपनी इस गलती को सुधारना चाहिए.