अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में कोल्हापुर का विनायक पाटिल राज्य में प्रथम

कोई कोचिंग क्लास लगाये बिना अपने दम पर हासिल की सफलता

कोल्हापुर /दि.19- महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा ली गई राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का परिणाम कल गुरुवार 18 जनवरी को घोषित हुआ. जिसमें भुदर्गढ तहसील अंतर्गत मुदाल गांव में रहने वाले विनायक नंदकुमार पाटिल ने समूचे राज्य में पहला स्थान हासिल करते हुए उपजिलाधीश पद के लिए सफलता प्राप्त की. विशेष उल्लेखनीय है कि, आर्थिक रुप से पिछडे यानि ईडब्ल्यूएस संवर्ग से वास्ता रखने वाले विनायक पाटिल ने यह सफलता बिना कोई कोचिंग क्लास लगाये हासिल की. साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए विनायक ने कोल्हापुर की एक निजी लाइब्ररी में पढाई करते हुए अपने दम पर तैयारी की थी.
किसान दम्पति के बेटे विनायक ने कक्षा 12 वीं तक मुदाल गांव में रहकर ही पढाई की तथा पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से बीएससी की पढाई पूरी करने के बाद उसने कोल्हापुर आकर स्पर्धा परीक्षा की तैयारी शुरु की. जहां पर एक निजी लाइब्ररी में पढाई करते हुए अपने दूसरे प्रयास में विनायक ने शानदार सफलता प्राप्त की. विशेष उल्लेखनीय है कि, विनायक पाटिल ने 6 महिने पहले विक्री कर अधिकारी व उपशिक्षाधिकारी पद की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी. वहीं अब विनायक पाटिल ने एमपीएससी की मुख्य परीक्षा में समूचे राज्य से अव्वल स्थान हासिल किया है.

* 22 से 29 जनवरी तक देना होगा पसंदक्रम
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा बताया गया कि, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण व नियुक्ति हेतु पात्र उम्मीदवारों से उनके पसंदक्रम मंगाये जा रहे है. जिसके तहत सभी उम्मीदवारों को 22 से 29 जनवरी के दौरान अपने पसंदक्रम ऑनलाइन तरीके से भरने होंगे. पश्चात उम्मीदवारों द्वारा दिये गये पसंदक्रम के अनुसार उनका अलग-अलग पदों हेतु चयन किया जाएगा. फिलहाल यह मेरिट लिस्ट तत्कालीक स्वरुप की है तथा अंतिम परिणाम से पहले प्रमाणपत्रों की जांच की जाएंगी. जिसके बाद गुणवत्ताक्रम में बदलाव भी हो सकता है, ऐसा भी एमपीएससी की ओर से बताया गया है.

Related Articles

Back to top button