अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोंकण लगातार 12 वीं बार रहा ‘टॉपर’

पुणे/दि.21- राज्य शिक्षा मंडल द्वारा विगत फरवरी-मार्च माह के दौरान ली गई कक्षा 12 वीं की परीक्षा के आज घोषित नतीजों में कोंकण संभाग ने एक अनूठा रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि, राज्य के 9 संभागीय शिक्षा बोर्ड में इस बार कोंकण के संभागीय शिक्षा बोर्ड का नतीजा सर्वाधिक 97.51 फीसद रहा और विगत 11 वर्षों की तरह इस बार भी कोंकण का संभागीय शिक्षा बोर्ड समूचे राज्य में अव्वल स्थान पर रहा. कोंकण संभागीय शिक्षा बोर्ड विगत 12 वर्षों से लगातार बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों में अव्वल स्थान पर बना हुआ है. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है.
बता दें कि, कोंकण संभागीय शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12 वीं की परीक्षा में कुल 25 हजार 873 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. जिसमें से 25 हजार 793 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और 25 हजार 153 विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. जिसमें से 2272 ने प्राविण्यता श्रेणी, 8426 ने प्रथम श्रेणी, 11783 ने द्वितीय श्रेणी व 2672 ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की. इसके साथ ही कोंकण संभागीय शिक्षा बोर्ड में विज्ञान शाखा का नतीजा 99.00 फीसद, वाणिज्य शाखा का नतीजा 98.46 फीसद, कला शाखा का नतीजा 93.76 फीसद, व्यवसाय अभ्यासक्रम शाखा का नतीजा 96.64 फीसद तथा आईटीआई शाखा का नतीजा 93.24 फीसद रहा.

Related Articles

Back to top button