अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुणाल कामरा को आंतकवादी संगठना से मिल रहे पैसे

राहुल कनाल की पुलिस में शिकायत

* कैनडा, युएसए और पाकिस्तान से फंडिंग का आरोप
मुंबई/दि.27 – स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ राहुल कनाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. इसमें उन्होंने कुणाल कामरा को आतंकवादी संगठन से पैसा मिलता रहने का गंभीर आरोप किया है. इतना ही नहीं बल्कि ऐसे अनेक गंभीर आरोप भी राहुल कनाल ने कुणाल कामरा पर किये है. इस कारण अब इस प्रकरण की तरफ सभी का ध्यान केंद्रीत है. इस प्रकरण में खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तैयार किये गीत के कारण काफी विवाद निर्माण हो गया है. इसके लिए कुणाल कामरा को पुलिस में दो दफा समन्स भी भेजा है. फिर भी कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इंकार करते हुए और कुछ वीडियो पोस्ट किये है. इस कारण अब यह विवाद और बढता दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब कुणाल कामरा के विरोध में राहुल कनाल ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. इस शिकायत में कुणाल को आतंकवादी ंसंगठना से आर्थिक सहायता मिलते रहने का गंभीर आरोप किया है. राहुल कनाल द्वारा किये गये आरोप के मुताबिक आतंकवादी संगठना कुणाल कामरा के यूट्यूब चैनल को पैसे देती है. इस कारण अब इसकी जांच करने की मांग उन्होंने की है. इस बाबत पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल कनाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री आदि सभी बडे नेताओं पर वह बोलता है. ‘हम होगे कामयाब’ ऐसे देश के गीत है. इस गीत को ‘हम होगे कंगाल’ ऐसा बनाया गया है. यह आपत्तिजनक रहने की बात भी उन्होंने कही है. इतना ही नहीं बल्कि कैनडा, यूएसए और पाकिस्तान से 400 डॉलर कुणाल कामरा को भेजे गये, ऐसा दावा भी उन्होंने किया है. कुणाल कामरा बाबत बोलते हुए राहुल कनाल ने कहा कि, मेहनत के पैसे कमाना अलग है, लेकिन उन्हें मिलने वाले पैसे यह अलग कमाई है, जिसे टिप कहते है. एक दिन पूर्व 400 डॉलर उन्हें दिये गये है. इस तरीके से आतंकवादी संगठन से उन्हें पैसे मिल रहे है. इसके लिए पत्र की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी उन्होंने पुलिस को दी रहने की जानकारी भी दी. इस कारण 24 घंटे में उसके यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई होनी चाहिए. उसका यूट्यूब चैनल भी बंद करने की मांग राहुल कनाल ने की है.

Back to top button