अन्य शहरबुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कडबा कटर मशीन से कटकर मजदूर की मौत

बुलढाणा जिले की घटना

बुलढाणा/दि.6 – बुलढाणा जिले की भोकरदन तहसील अंतर्गत अवघडराव सावंगी गांव में कडबा कटर मशीन का पत्ता टूटकर शरीर पर लगने की वजह से गंभीर तौर पर घायल हुए राजू शंकर अपार (40, मासरुल) नामक मजदूर की मौत हो गई. यह घटना 5 मई को सुबह 11 बजे के आसपास घटित हुई.
बता दें कि, इस समय अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी खरीफ सीजन की तैयारियां जमकर चल रही है तथा सभी किसान व खेतीहर मजदूर खेतो में अपने-अपने काम कर रहे है. जिसके तहत मासरुल गांव निवासी राजू अपार नामक खेतीहर मजदूर अवघडराव सावंगी गांव स्थित एक खेत में हमेशा की तरह कडबा कटर मशीन पर काम कर रहा था, तभी मशीन का एक पत्ता टूटकर राजू अपार के शरीर में धस गया. जिसके चलते बुरी तरह से घायल हुए राजू अपार की मौके पर ही मौत हो गई. पश्चात घाड के ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण कर शाम 6 बजे मासरुल गांव में राजू अपार के पार्थिव पर अंतिम संस्कार किए गए. राजू अपार के परिवार में मां, पत्नी व दो बेटे है तथा वह अकेला ही अपने घर का कर्ता पुरुष था. जिसकी मौत हो जाने के चलते उसके परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा है.

Back to top button