अन्य शहर

भारत पेट्रोल पंप पर ग्राहक सुविधाओं का अभाव

शौचालय को ताला, हवा-पानी की व्यवस्था तक नहीं

धारणी/दि.15- शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र में स्थित भारत पेट्रोल पंप पर ग्राहक सुविधाओं का अभाव है. नियमानुसार सभी पेट्रोल पंपों पर शौचालय-बाथरुम, पाने के पानी की व्यवस्था, गाडियों के टायर में हवा भरने की व्यवस्था नि:शुल्क रहना अनिवार्य है. लेकिन मध्यवर्ती क्षेत्र में रहने के बाद भी संबंधित पेट्रोल पंप पर किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं है. शौचालय को ताला लगाया गया है. वाहन चालकों को पीने का पानी व हवा की सुविधा नहीं दी जा रही. जिस पर आपूर्ति विभाग द्बारा उचित कार्रवाई की मांग वाहन चालक कर रहे है.
नियमानुसार सभी पेट्रोल पंपों को शौचालय, पानी, हवा, आकस्मिक वैद्यकीय सेवा रखना अनिवार्य है. जिसे लेकर भारत पेट्रोल पंप के संचालकों से कई बार मांग की गई, लेकिन इस ओर ध्यान देने की फुरसत उन्हें नहीं मिल रही. इसलिए जिला आपूर्ति विभाग संबंधित पेट्रोल पंप का निरिक्षण कर ग्राहकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का बंदोबस्त कराये, यह मांग धारणी तहसील वासियों की है.

Related Articles

Back to top button