अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लाडली बहन योजना को मिली समयावृद्धि

अब 31 अगस्त तक किया जा सकेगा आवेदन

* काम में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर कैबिनेट ने बढाई समयसीमा
मुंबई/दि.3 – मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के लिए आवेदन करने की तारीख 15 जुलाई से बढाकर 31 अगस्त कर दी गई है. यह निर्णय राज्य मंत्री मंडल की बुधवार को हुई बैठक में किया गया. सीएम एकनाथ शिंदे के कक्ष में हुई बैठक में निर्णय किये जाने की जानकारी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी. बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महिला व बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ओ. पी. गुप्ता, नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजगोपाल देवरा, महिला व बालविकास विभाग सचिव अनूप कुमार उपस्थित थे.
कैबिनेट बैठक में पूरे राज्य में आवेदन के लिए सेतू केंद्र और शासकीय दफ्तरों पर भारी भीड को देखते हुए आवेदन अवधि बढाने का निर्णय किया गया. उसी प्रकार योजना को सुलभ और सुचारु रुप से संचालित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये. 2.5 लाख रुपए आमदनी का प्रमाणपत्र न रहने पर परिवार के पीला अथवा केसरी राशन कार्ड रहने पर उन्हें प्रमाणपत्र की शर्त शिथिल की गई. उसी प्रकार आयु सीमा 31 से 65 वर्ष की गई है. दूसरे राज्यों में जन्मी महिला भी महाराष्ट्र का अधिवास रहने वाले व्यक्ति से विवाह करने की स्थिति में यजमान का जन्म प्रमाणपत्र और अधिवास प्रमाणपत्र ग्राह्य माना जाएगा.

* यह कागजात आवश्यक
आधार कार्ड
जाति प्रमाणपत्र
मूल निवासी प्रमाणपत्र
राशन कार्ड
आय प्रमाणपत्र
बैंक की पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन का आवेदन फार्म

 

Related Articles

Back to top button