
* बंद करने की अफवाहों को किया खारिज
वाशिम/ दि. 1- प्रदेश के खेल और युवा मामलों के मंत्री तथा वाशिम के नवनियुक्त पालकमंत्री दत्तात्रय भरणे ने कहा कि लाडली बहन योजना का राज्य में बढिया क्रियान्वयन चल रहा है. योजना बंद करने की बातें कोरी अफवाहें हैं. उन्होंने कहा कि किसान कर्जमाफी अथवा लाडली बहन कोई भी योजना बंद नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं के राज्य की तिजोरी पर भार पडने संबंधी मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की राय ही हम सभी की राय है.
भरणे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसान फसल बीमा योजना और कर्जमाफी योजना भी लाडली बहना की तरह बराबर चलेगी. अल्पसंख्यंक विभाग भी दत्तात्रय भरणे संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति थोडी दिक्कतवाली है. किंतु आगे इसका मार्ग निकल आयेगा. उन्होंने एक रूपए में फसल बीमा योजना बंद होने की अफवाह को भी खारिज किया. भरणे ने कहा कि शीघ्र लाडली बहनों को प्रतिमाह 2100 रूपए दिए जायेंगे. उन्होंने अर्थव्यवस्था पर तनाव होने से किसान कर्जमाफी का अभी निर्णय टाले जाने का दावा किया. यह भी कहा कि किसान कर्जमाफी की जायेगी.