
* मंत्री तटकरे का कहना
पुणे./ दि. 21- महिला व बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने स्पष्ट कर दिया कि लाडली बहना योजना जारी रहेगी. योजना में प्रतिमाह करोडों महिलाओं को दी जा रही 1500 रूपए की सहायता राशि बराबर दी जायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के कुछ नेता नाहक गलत फहमी फैलाने का प्रयास कर रहे हैं.
मंत्री महोदया ने स्पष्ट किया कि ढाई लाख रूपए से कम वार्षिक आमदनी रहनेवाले परिवारों की संबंधित आयु सीमा की महिलाओं को लाभ बराबर मिलता रहेगा. उल्लेखनीय है कि लाडली बहना योजना विधानसभा चुनाव में गेम चेंंजर साबित हुई. महायुति सरकार अभूतपूर्व चुनावी सफलता लेकर दोबााराा सत्तासीन हुई.