अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लाडली बहनों को अक्षय तृतीय पर भी नहीं मिले पैसे

अप्रैल माह की किश्त को लेकर अब भी प्रतीक्षा

मुंबई ./दि.1- कल 30 अप्रैल को साढे तीन मुहूर्त में से एक मुहूर्त रहनेवाले अक्षय तृतीया के पर्व पर राज्य के लाडली बहनों के बैंक खातों में लाडली बहन योजना के तहत अप्रैल माह की किश्त जमा हो जाएगी, ऐसा कहा गया था. परंतु अक्षय तृतीया का पर्व बीत जाने और अप्रैल माह के खत्म हो जाने के बावजूद महिलाओं के खातों में लाडली बहन योजना के पैसे जमा नहीं हुए है. वहीं आज महाराष्ट्र दिवस निमित्त आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य की महिला व बालविकास मंत्री अदिती तटकरे ने बताया कि, जल्द ही लाडली बहनों के खाते में अप्रैल माह की किश्त जमा हो जाएगी. जिसके चलते लाडली बहनों को पिछले माह की किश्त के लिए जारी माह के दौरान और कुछ दिन इंतजार करना होगा.
उल्लेखनीय है कि, महायुति सरकार द्वारा शुरु की गई मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना हमेशा ही किसी न किसी कारण चर्चा में रहती है. इस योजना के तहत पात्र रहनेवाली 21 से 65 वर्ष आयु गुट की महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए दिए जाते है और यह योजना विधानसभा चुनाव में महायुति के लिए गेम चेंजर भी साबित हुई थी. क्योंकि विधानसभा चुनाव के प्रचार दौरान महायुति के नेताओं ने दुबारा सरकार बनाने पर लाडली बहनों को 1500 रुपए की बजाए 2100 रुपए देने की घोषणा की थी. जिसे लेकर महायुति सरकार के नेताओं व मंत्रियों से लगातार सवाल पूछा जाता है. परंतु अब तक ऐसे सवालों का कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले हर महिने एडवांस में रकम देनेवाली महायुति द्वारा राज्य की सत्ता दुबारा मिलने पर लाडली बहनों को पूरा महिना बीत जाने के बाद आर्थिक लाभ दिया जा रहा है. वहीं इस समय पूरा अप्रैल माह बीत चुका है, परंतु अप्रैल माह के अनुदान की रकम अब तक लाडली बहनों को नहीं मिली है.

Back to top button