अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लालबाग राजा को मिला करोडों रुपए का दान

4.15 करोड रुपए की आयी नगद

* कई तोले सोने व चांदी का चढावा भी चढा
मुंबई /दि.16- वर्ष 1934 में स्थापित मुंबई के लालबाग राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश दर्शन करने हेतु भाविक श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड उमडी और भाविक श्रद्धालुओं ने अपनी अपनी इच्छानुसार लालबाग का राजा के चरणों में नगद रकम सहित सोने व चांदी का चढावा भी अर्पित किया. जिसके तहत विगत 8 दिनों के दौरान लालबाग का राजा की दानपेटी ेमें 4 करोड 15 लाख 20 हजार रुपए की नगद रकम जमा हुई. साथ ही इस दौरान भाविक श्रद्धालुओं ने लालबाग के राजा के चरणों में कई तोले सोने व चांदी भी अर्पित किये. जिसके तहत पहले दिन 255.80 ग्राम सोना व 5024 ग्राम चांदी, दूसरे दिन 342.770 ग्राम सोना, तीसरे दिन 159.700 ग्राम सोना व 7152 ग्राम चांदी प्राप्त हुए थे. वहीं आठवे दिन 199.310 ग्राम सोना व 10,551 ग्राम चांदी दानपेटी में प्राप्त हुए.
बता दें कि, लालबाग का राजा का प्रतिवर्ष भाविक श्रद्धालुओं की ओर से करोडों रुपयों का दान मिलता है तथा लालबाग का राजा के दर्शन हेतु बडे-बडे वीआईपी व सेलिब्रिटीज की भी भीड उमडती है. इस वर्ष देश के दिग्गज उद्योजक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने भी 16 करोड रुपए के मूल्य वाला सोने का मुकूट लालबाग के राजा को अर्पित किया है. वहीं रोजाना दानपेटी में प्राप्त होने वाली नगद रकम सहित सोने व चांदी के आभूषणों की गिनती व मापतोल का काम लगातार जारी है. इसी बीच अब विसर्जन की तैयारी शुरु करने हेतु सोमवार की सुबह 6 बजे से लालबाग राजा के चरणस्पर्श की कतार को बंद कर दिया गया. साथ ही सोमवार की रात 12 बजे से मुखदर्शन की कतार भी बंद हो जाएंगी. जिसके बाद लालबाग का राजा के विसर्जन की तैयारी करनी कर दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button