अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पिछली बार तो बच गये थे बदमाश, इस बार ट्रैप में फंसे है

क्रॉस वोटींग करने वाले विधायकों को लेकर बोले नाना पटोले

* उन सभी विधायकों के नाम पार्टी हाईकमान के पास भेजने की बात भी कही
मुंबई/दि.13 – विधान परिषद चुनाव में महाविकास आघाडी के वोट फूटने की वजह से महायुति के सभी 9 प्रत्याशी विजयी हुए है. वहीं मविआ के 3 में से 2 उम्मीदवार ही जीत पाये तथा तीसरे उम्मीदवार को हार का सामना करना पडा. ऐसे में कांग्रेस के जिन विधायकों द्वारा विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटींग की गई है. उन्हें ‘बदमाश’ संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि, पिछली बार तो ऐसे बदमाश लोग छूट गये थे. लेकिन इस बार हमने उन्हें जाल बिछाकर पकडा है और क्रॉस वोटींग करने वाले विधायकों के नाम पार्टी हाईकमान के पास भेजी गई है. जिसके चलते अब ऐसे बदमाशों के खिलाफ पार्टी नेतृत्व द्वारा कार्रवाई की जाएगी, ऐसा भी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा कहा गया.
उल्लेखनीय है कि, राकांपा प्रत्याशी जयंत पाटिल को शरद पवार गुट के 12 वोट मिले. वहीं शिवसेना उबाठा गुट के प्रत्याशी मिलिंद नार्वेकर को ठाकरे गुट के 15 तथा कांग्रेस के अतिरिक्त वोट मिले थे. जिन्हें कांग्रेस से पहली पसंद के केवल 7 वोट मिले और कांग्रेस के शेष वोट महायुति के पक्ष में चले गये. जिसे लेकर शरद पवार गुट के विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने महायुति के पक्ष में मतदान करने वाले कांग्रेसी विधायकों पर 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करने की मांग कांगे्रस से की थी. जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने उपरोक्त प्रतिक्रिया दी.

Related Articles

Back to top button