अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वकील पर दिनदहाडे चाकू से हमला व मारपीट

हमले की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

धाराशिव/दि.14 – शहर के भीडभाड वाले इलाके में कल शुक्रवार को दोपहर ढाई से तीन बजे के आसपास शालेय विद्यार्थियों के बीच हुए झगडे के बाद एक विद्यार्थी के वकील पिता पर चाकू व कोयते जैसे धारदार हथियारों से लैस होकर हमला करने के साथ ही एड. राजू आडे नामक वकील के साथ तूफान मारपीट की गई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना को लेकर 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. हमलावरों में कुछ नाबालिगों का भी समावेश रहने की जिम्मेदारी है.
जानकारी के मुताबिक गत रोज स्कूल छूटने के समय धाराशिव शहर के भीडभाड वाले इलाके में कुछ लडकों के बीच जमकर झगडा हुआ. जिसे छुडाने हेतु गये एक लडके के पिता एड. राजू आडे पर चाकू से हमला करने के साथ ही उनके साथ बुरी तरह से मारपीट हुई. इस घटना के चलते पूरे परिसर में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त हो गया.

Back to top button