अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

लक्ष्मण हाके का अनशन स्थगित

भुजबल और अन्य पहुंचे थे मनाने

जालना/दि.22 – ओबीसी समाज के नेता लक्ष्मण हाके और नवनाथ वाघमारे ने अंतत: आज 10 वें दिन अपनी भूख हडताल स्थगित की. प्रदेश के मंत्री और बडे ओबीसी नेता छगन भुजबल मुंबई से आज ही यहां पहुंचे थे. हाके ने उनसे चर्चा की और अनशन पीछे लेने किंतु संघर्ष आगे ही जारी रखने की बात कही. हाके ने कहा कि, उनकी मांगों पर राज्य सरकार ने सकारात्मक रुख बताया है. आगे की दिशा शीघ्र स्पष्ट होगी. भुजबल ने हाके के अनशन पंडाल पहुंचकर उन्हें अनशन स्थगित करने के लिए राजी कर लिया.
यह अनशन मराठा समाज को अन्य पिछडा वर्ग अर्थात ओबीसी कोटे से सरकारी नौकरी और सुविधाओं में आरक्षण न देने की मांग के लिए किया गया था. हाके और नवघरे से शुक्रवार को भी राज्य शासन के मंत्रियों ने भेंट कर उन्हें आंदोलन पीछे लेने कहा था.

Back to top button