सभी दलों के नेताओं का परिवार वाद पर बल
रिश्तेदारों को टिकट दिलाने लगा रहे जुगत
* पुत्र, पुत्री के लिए विशेष आग्रह
मुंबई/ दि. 12 – अमरावती से लेकर मुंबई, नागपुर, रायगढ तक लोकसभा चुनाव की बयार तेज होने के साथ नेताओं ने अपने पुत्र, पुत्री और रिश्तेदारों के लिए टिकट की दृष्टि से प्रयत्न शुरू कर दिए हैं. कुछ तो उम्मीदवारी निश्चित कर चुके हैं. परिवार वाद का प्रारंभ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से शुरू होता है तो विपक्ष के नेताओं का भी इसमें समावेश है.
जिन सांसदों की उम्मीदवारी और घरानाशाही हैं. उनमें सुप्रिया सुले बारामती, हिना गावित नंदुरबार, भारती पवार दिंडोरी, सुजय विखे नगर, पूनम महाजन उत्तर मध्य मुंबई, श्रीकांत शिंदे कल्याण, प्रीतम मुंडे बीड, रक्षा खडसे रावेर, नवनीत राणा अमरावती इन वर्तमान सांसदों का समावेश हैं. ये सभी सांसद दोबारा चुनाव लडने के इच्छुक हैं. उन्होंने अभी से प्रचार भी प्रारंभ कर दिया है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे कल्याण से पुन: चुनाव लडेंगे. राकांपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने बारामती से उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की उम्मीदवारी घोषित कर दी हैं. नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार चंद्रपुर से अपनी पुत्री शिवानी की उम्मीदवारी के लिए प्रयत्न कर रहे हैं. राकांपा शरद पवार के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल अपने पुत्र प्रतीक पाटिल को हातकणंगले से मैदान में उतारने सोच रहे हैं.
* चुनाव के लिए इच्छुक नेताओं के बच्चे और रिश्तेदार
– भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे के पुत्र अनूप (अकोला)
– विधायक रवि राणा की पत्नी नवनीत (अमरावती)
– वंचित के प्रकाश आंबेडकर के पुत्र सुजात (अमरावती)
– विधायक नितिन राउत के पुत्र कुणाल (रामटेक)
– पंकजा और प्रीतम मुंडे बहनें (बीड)
– पूर्व मंत्री सुशील शिंदे की पुत्री प्रणिती (सोलापुर)
– पूर्व विधायक महादेव महाडिक की बहू शौमिता (कोल्हापुर)
– राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे के पुत्र डॉ. सुजय (नगर)
– पूर्व मंत्री प्रकाश आवाडे के पुत्र राहुल (हातकणंगले)
– पूर्व सांसद उदयसिंह गायकवाड के पौत्र रणवीर (हातकणंगले)
– एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे (रावेर)
– पूर्व सांसद हरिभाउ जावले के पुत्र अमोल (रावेर)
– पूर्व सांसद उल्हास पाटिल की पुत्री केतकी (रावेर)
– सांसद उन्मेष पाटिल की पत्नी संपदा (जलगांव)
– शिंदे गट के व्हीप भरत सेठ गोगावले के पुत्र विकास (रायगढ)
– पूर्व विधायक विक्रम सिंह घाडगे के पुत्र समरजीत सिंह(कोल्हापुर)
– विजय सिंह मोहिते पाटिल के भतीजे धैर्यशील (म्हाडा)
– मंत्री दादा भुसे के पुत्र आविष्कार (धुले)
– गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल की सुपुत्री धरती देवरे (धुले)