अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बबूल का पेड छोडकर आम के पेड तले आ जाओ

मंत्री गोरे ने उबाठा गुट के विधायक को दिया ऑफर

मुंबई/दि.25 – विधानसभा चुनाव के बाद से शुरु हुआ पार्टी बदलने का सिलसिला अब भी कायम है और विविध दलो में विधायकों की इनकमिंग व आऊटगोईंग बडी तेजी के साथ चल रही है. जिससे कोई भी राजनीतिक दल अछूता नहीं है. वहीं अब भाजपा के कोटे से कैबिनेट मंत्री रहनेवाले जयकुमार गोरे का एक बयान अच्छा-खासा चर्चा में चल रहा है. जिसमें मंत्री जयकुमार गोरे ने शिवसेना उबाठा के विधायक को यह कहते हुए पार्टी बदलने की सलाह दी कि, बबूल के पेड को छोडकर आम के पेड तले आ जाओ.
जानकारी के मुताबिक पुणे के खेड, आंबेगांव व शिरुर तहसीलों के 36 अकालग्रस्त गांवों की जलकिल्लत को दूर करने हे जल परिषद की बैठक ली गई. जिसमें माण-खटाव के भाजपा विधायक व कैबिनेट मंत्री जयकुमार गोरे ने खेड से विधायक रहनेवाले उबाठा गुट के बाबाजी काले को अप्रत्यक्ष तौर पर पार्टी बदलने की सलाह दी. साथ ही शिवसेना उबाठा को बबूल के पेड की उपमा दी. मंत्री गोरे ने कहा कि, लोग जब हमें चुनकर देते है, तो उनकी हमसे जबरदस्त उम्मीदे रहती है. जिन्हें पूर्ण नहीं करने पर लोग किसी अन्य को खोज लेते है. यही वजह है कि, लोग कभी भी बबूल के पेड के नीचे खडे रहना पसंद नहीं करते. बल्कि आम के पेड की छांव देखते है और आम कहां मिलेंगे, यह खोजते है. अत: तुमने भी आम के पेड तले आना चाहिए और पानी की समस्या को हल करना चाहिए, इस आशय के शब्दों में मंत्री गोरे ने शिवसेना उबाठा के विधायक बाबाजी काले को भाजपा में आने की खुली ऑफर दी है.

Back to top button