अन्य शहर

विधानमंडल समिति ने दी श्रीक्षेत्र नागरवाडी को भेंट

सेवाभावी उपक्रमों की ली जानकारी

नागरवाडी/ दि.20– महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल विमुक्त जाति व भटक्या जमाति कल्याण समिति (विजाभज) ने श्री क्षेत्र नागरवाडी स्थित श्री गाडगे महाराज मिशन मुंबई द्बारा संचालित गाडगे महाराज माध्यमिक आश्रम शाला को सदिच्छा भेट दी. इसी दौरान समिति के प्रमुख विधायक शांताराम मोरे, विधायक बलवंत वानखडे, विधायक संजय दौंड, विधायक सुरेश भोले, अवर सचिव मंगेश पिसाल, कक्ष अधिकारी विनोद राठोड उपस्थित थे.
सभी समिति के सदस्यों का संचालक बापुसाहेब देशमुख ने शाल श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया. इस अवसर पर मान्यवरों के हस्ते संत गाडगेबाबा महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. संचालक बापूसाहब देशमुख ने अपने प्रस्ताविक में संस्था द्बारा चलाए जा रहे मेलघाट क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए विविध उपक्रमों की जानकारी दी. समिति के सदस्यों ने संपूर्ण शालेय परिसर व आश्रम शाला में छात्र-छात्राओं के निवास व्यवस्था, डिजीटल क्लासरूम, भोजन व्यवस्था, सभागृह, स्वच्छतागृह की सुविधाओं को लेकर समाधान व्यक्त किया.
इस समय गाडगे महाराज मिशन मुंबई के संचालक सागर देशमुख, तहसीलदार धीरज स्थूल, गटविकास अधिकारी काले, ईश्वरदास सातंगे, विश्रोली की सरपंच इंगले, उपसरपंच दुर्गे तथा ग्राप सदस्य व सचिव उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने शाला मुख्याध्यापक, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button