अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
धाराशिव में तेंदूए का उत्पात, 9 जानवरों का शिकार

धाराशिव/दि.30 – जिले के परंडा तहसील अंतर्गत एक तेंदूए द्वारा जमकर उत्पात मचाया जा रहा है और इस तेंदूए ने विगत कुछ दिनों के दौरान 9 छोटे-बडे मवेशियों का शिकार कर लिया है. जिसके चलते पूरे परिसर में इस तेंदूए की अच्छी खासी दहशत देखी जा रही है. पता चला है कि, परंडा तहसील के कपिलापुरी, सोनारी, रुई, खामसगांव, सोनगिरी, कारंजा, भोंजा, वाघेगव्हाण, लोणी व खासगांव इन 10 ग्रामीण क्षेत्र में यह तेंदूआ दिखाई दिया है. जिसके चलते पूरे परिसर में जगह-जगह पर तेंदूओं को पकडने के लिए पिंजरे भी लगाये गये है. लेकिन यह तेंदूआ अब तक किसी भी पिंजरे में फंसा नहीं है. ऐसे में वनविभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूरे परिसर में गश्त लगाते हुए नजर रखी जा रही है. साथ ही ग्रामीणों व किसानों से सतर्क रहने का आवाहन भी किया जा रहा है.