अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

सडक हादसे में तेंदूए की मृत्यु

पब्लिक ने बनाया मजाक

* वन महकमे से कार्रवाई की अपेक्षा
अकोला/दि.13 – पातुर-अकोला रोड के शिरला फाटे के पास 12 सितंबर की शाम 6 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदूए की दर्दनाक मृत्यु हो गई. लोगों ने वनविभाग को जल्द खबर करने की बजाय तेंदूए के शव के पास फोटो और वीडियो बनाने की होड की. तेंदूए की मृत्यु का मानो मजाक बना दिया. सूत्रों की माने तो कोई राहगीर फोटो खींच रहा था, तो कोई उसके अवयव के साथ खेल कर रहा था.
ऐसे में प्राणी प्रेमियों ने वन विभाग से इन लोगों पर एक्शन लेने की आवाज उठ रही है. गुरुवार देर शाम जंगल महकमा घटनास्थल पहुंचा. तेंदूए के शव को पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया. उसका पीएम कर अंतिम संस्कार की तैयारी महकमे ने की थी. यह भी बताया गया कि, इस क्षेत्र में कई हिरण और नीलगाय रहने से तेंदूए का संचार बढा था. माना जा रहा है कि, सडक पार करने की कोशिश में किसी फोरविलर ने इस तेंदूए को भीषण टक्कर मार दी. श्रीनिवास गव्हाने की देखरेख में वन विभाग आगे जांच पडताल कर रहा है.

Related Articles

Back to top button