अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

यवतमाल में मृत मिला तेंदुआ

पंचनामा कर वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

यवतमाल/दि. 13- येरणगांव परिसर के घारफल-किन्ही दौरान मंगलवार सुबह सडक किनारे तेंदुए का क्षतविक्षत शव मिलने से खलबली मची. लोगों में दहशत फैल गई थी. वन विभाग ने मौके पर पहुंच शव चिकित्सा कर तेंदुए का दाह संस्कार कर दिया.
जानकारी के अनुसार गणेश तरोडकर के खेत के पास तेंदुआ मृतावस्था में मिला. जिसकी खबर फैलते ही तमाशबीनों का जमावडा हो गया. दिनेश मुरापुरे तुअर की फल्लियां लाने खेत में जा रहे थे. उन्हें तेज बदबू आई. काफी मक्खियां भिनभिना रही थी. जाकर देखा तो तेंदुआ पडा था. वन परिक्षेत्र अधिकारी अमर सिडाम, सहायक वन सरंक्षक संदीप गिरी, वन रक्षक आशीष देशमुख, डॉ. कोल्हे, डॉ. झैझाड, डॉ. धुर्वे, श्याम जोशी, सागर त्रिवेदी, ओम शिंदे, सागर हिवरकर, निरीक्षक सुनील हुड मौके पर पहुंचे. पालोती ने तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button